लोयाबाद । प्रतिनिधि/ समाज में अशांति फैलाने वालों को कहीं भी जगह नहीं है उसका जगह जेल में है उक्त बातें मंगलवार को कनकनी चार नंबर में टाइगर फोर्स की एक बैठक को संबोधित कर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा
श्री महतो ने आगे कहा मि कुछ लोगों द्वारा बाघमारा को अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है वह दिन दूर नहीं है कि वैसे लोग जल्द ही जेल में होंगे ढुल्लू महतो संघर्ष का उपज है नेता कोई हमारा बाप दादा मुखिया सरपंच विधायक या सांसद नहीं थे और ढुल्लू महतो का इतिहास किसी से छुपा हुआ नहीं है यहां के गरीब शोषित कमजोर पीड़ित मजदूरों के लिए हमेशा लड़ा है और आने वाला समय में किसी को जवाब देना पड़ा तो 24 घंटे के अंदर जवाब दूंगा यदि कोई सोचता है कि ढूल्लू महतो कमजोर है या कमजोर हो गया तो उसका भरम है वैसे लोगों को एक दिन में बोरा बिस्तरिया बांध लेना होगा जिस दिन ऐलान करेंगे उस दिन लाखों लाख लोग क्षेत्र या क्षेत्र से बाहर के लोग आशीर्वाद देने के लिए आते हैं 2013 को याद कर लीजिए श्री महतो ने आगे कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मेरे कार्यकर्ताओं के प्रति कोई भी व्यक्ति हाँथ और आंख उठाने का प्रयास करेगा उसका जवाब उसी प्रकार से दिया जाएगा ! सिजुआ क्षेत्र में कार्य करने वाले आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को यहां के स्थानीय बेरोजगारों तथा विस्थापितों को मुआवजा समेत नियोजन देना होगा ! कार्यक्रम के अंत में बिहार जनता खान मजदूर संघ को छोड़कर टाइगर फोर्स में शामिल होने वाले महेश सिंह शंकर मल्लाह राजु सिंह संजय कुमार धनन्जय कुमार समेत दर्जनो लोगो को बधाई दिए ! बैठक की अध्यक्षता टाइगर फोर्स के चंदन चौहान तथा संचालन दिनेश रवानी ने किया बैठक में नंदू सेन गुप्ता मनोज चौहान पप्पू सिंह महेश पासवान चंदन चौहान मदन चौहान अनिल मिर्धा राम सिंह डब्लू आलम सुनील राय अरुण गुप्ता गुड़िया देवी विनय चौहान आदि लोग उपस्थित थे ।