धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) वासेपुर की बहुचर्चित पुल के निर्माण कार्य में अनियमितता बढ़ती जा रही है तथा भूली मोड़ से ले कर आरा मोड़ तक की जर्जर सड़क को बनवाने के संदर्भ में आज वासेपुर का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद के विधायक राज सिन्हा से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और समस्याओं से अवगत कराया तथा इसके समाधान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी मुख्तार खान, बब्लू फरीदी, जूली परवीन, हाजी ज़मीर आरिफ, गजनफर खान ने बताया कि वासेपुर में चल रही पूल निर्माण के कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती जा रही है जिससे आम लोगों की समस्या का समाधान नहीं बल्कि समस्याओं का निर्माण हो रहा है तथा धनबाद से भूली श्रमिक काॅलोनी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग के अन्तर्गत वासेपुर के भूली मोड़ से ले कर आरा मोड़ तक सड़क की स्थिति बिल्कुल जर्जर एवं दयनीय हो गई है। सड़क इतनी बदहाल अवस्था में है कि आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित होते रहती हैं और राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से अनुरोध किया कि वो स्वयं वासेपुर का भ्रमण कर जनता की इन समस्याओं को समझने एवं इसके शीघ्र निदान कराने की कृपा करें। इस पर विधायक राज सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का शीघ्र निदान होगा।