लोयाबाद/ बीसीसीएल एरिया पाँच के मोदीडीह कोलियरी क्षेत्र अन्तर्गत 22/12मे हिलटॉप आउटसोर्सिंग और कनकनी क्षेत्र मे राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी को उत्खनन परियोजना का काम अवंटित हुआ है।नियोजन, विस्थापन आदि माँगों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का लगातार शक्ति प्रदर्शन जारी है।हर राजनीतिक दल अपने आप को स्थानीय ग्रामीणों का हितैषी बताकर हक दिलाने के लिए लडाई लड़ने की घोषणा मंच से करते हैं।सोमवार को युवा जनता मजदूर संघ कुंती गुट के बैनर तले विशाल वर्नवाल के नेतृत्व मे सेन्द्रा दुर्गा मंदिर प्रागंण मे बैठक कर दोनों आउटसोर्सिंग प्रबंधकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए,स्थानीय बेरोजगार युवाओं को पहली प्राथमिकता के साथ नियोजन, प्रभावित ग्रामीणों को मुवावजा और विस्थापन नीति के तहत हटाये जाने की माँग किया गया।वक्ताओं ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि जमसं हमेशा से मजदूरों के हक हीत की लडाई लड़ती आ रही है।जमसं की माँगों को नजरअंदाज कर कोई भी प्रबंधन आउटसोर्सिंग नही चला सकती है। मौके पर बी एन पांडेय, फेकु सिह,विजय यादव,मुन्ना यादव,अनिल रवानी,बबलू चौहान, सरिता देवी,चिंता देवी आदि उपस्थित थे।