संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सेन्द्रा बाँसजोडा कोलियरी कार्यालय का किया घेराव

0 Comments

लोयाबाद/ लोयाबाद ,बाँसजोडा, सेन्द्रा, कनकनी आदि क्षेत्रों मे पीट वाटर का आपूर्ति महिनों से बाधित रहने के कारण क्षेत्र मे जनता बेहाल है और बीसीसीएल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है।सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सेन्द्रा बाँसजोडा कोलियरी कार्यालय का घेराव किया गया।लोगों मे प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश व्यक्त किया ।प्रबंधन के पहल पर संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ वार्ता हुआ।पीट वाटर का आपूर्ति कैसे सुचारू रूप से बहाल हो इस पर विचार विमर्श हुआ।प्रबंधन ने संयुक्त मोर्चा के नेताओं को आश्वस्त किया कि पानी की समस्याओं को लेकर विशेष रूप से  29/7/2021को एपेक्स इंजिनियरिंग के टीम सेन्द्रा बाँसजोडा क्षेत्र मे आ रही है।उन्होंने सभी को आश्वस्त किया की जल्द ही पीट वाटर की आपूर्ति बहाल कर दी जाऐगी।वार्ता में बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी एस माझी,उपप्रबंधक कार्मिक नीलेश कुमार जोशी और संयुक्त मोर्चा की ओर से संतोष महतो,राजेश गुप्ता, रामाशंकर महतो,शंकर तुरी,बिनोद पासवान आदि शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *