धनबाद : धनबाद के निचितपुर कोलियरी में मोहलीडीह पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निचितपुर कोलियरी कार्यालय में ताला बंद कर दी और नारा लगाने लगे।सैकड़ो की संख्या में मोहलीडीह पंचायत के ग्रामीण पिछले एक माह से ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से परेशान थे।मोहलीडीह पंचायत समिति सदस्य इसराफिल उर्फ लाला ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और जब भी विभाग से बात की व शिकायत किया सिर्फ बहाना बनाया जा रहा कि आज ठीक होगा कल ठीक होगा। एक माह से सैकड़ों परिवार बिजली नही रहने से परेशानी झेल रही है।
मोहलीडीह के ग्रामीणों के प्रदर्शन व कार्यालय में तालाबंदी किये जाने के बाद इंजीनियर योगेश कुमार सिंह ने जल्द ही ट्रांसफार्मर को ठीक करा कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
योगेश कुमार सिंह के लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद निचितपुर कोलियरी के कार्यालय का ताला खोला गया और ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।