निरसा, में वंचित मुक्ति मोर्चा को धारदार बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया

0 Comments

धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। जयपुर, कलियासोल प्रखंड, निरसा, में वंचित मुक्ति मोर्चा l जिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद के नेतृत्व में मोर्चा को धारदार बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया, जयपुर में कमिटी का चयन किया गया, अध्यक्ष, श्री मती उर्मिला कुमारी सोरेन, सचिव, तमन्ना खातून, कोषध्यक्ष, श्रीमती सुनीता मंडल, सक्रिय सदस्य, बच्ची टुड्डू, आशा मरांडी, सोनाली मंडल, dipat मंडल, मैरून बीबी, आशा बीबी, बीबी खातून, माला दिभार को सर्व सम्मति से चयन किया गया। मुख्य रूप से झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष, हेमराज चौहान उपस्थित हुए।
झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान ने कहा आगामी झारखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव ,नगर निगम के चुनाव में वंचित मुक्ति मोर्चा किंग मेकर की भूमिका को निभाने के लिए पूरे झारखण्ड में अपना मोर्चा को धारदार बनाने के लिए सदस्यता अभियान जोड़ों से चलाया जा रहा है ,जब तक वंचित समाज के लोग सत्ता के शिखर पर नही पहुंचेगा ,तब तक ना राज्य विकास करेगी ना देश, अगर राज्य,या देश को विकास करना है वंचित समाज के लोगो को उच्च पद पर बैठना ही होगा, हमारे बीच के ही कुछ दलाल के लोग अपनी लाभ के लिए हमारा वोट को पूंजीपति के हाथो में बेच रहे है । हमलोग को उस दलाल से बचना होगा। जब तक हमलोग दलाल के बहकावे में रहेंगे तब हमारा समाज का विकास नहीं हो सकता है। क्यों की विकास का ऐक ही रास्ता है ओर ओ है राजनीत इस बात को हमेशा याद रखना होगा । क्यों की देश की आजादी का 74 वा साल बीत रही है हम वंचित समाज की समस्या वैसा ही वैसा बना हुआ है, वंचित मुक्ति मोर्चा ही एक रास्ता है जिस पर आप चल कर अपनी आर्थिक, सामाजिक, और शैक्षणिक , राजनीत का लाभ ले सकता है, अगला प्रोग्राम झरिया विधान सभी में हमारी मोर्चा का सदस्यता अभियान चलेगा , मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है जो प्यार मुझे निरसा विधान सभा में मिला ओ प्यास ओर सहयोग मुझे झरिया विधान सभा में मिलेगा, ।जय वंचित समाज।
कार्यकर्म को सफल बनाने में, राज कुमार बोरी, घरमू महतो, रोशन आरा, सुल्ताना परवीन, नगमा प्रवीण, सुमित्रा देवी, आशा मंडल, प्रतिमा देवी, रीता बोरी, शमशेर अंसारी, असलम अंसारी, रियाज अंसारी, गौर हरी महतो, संतोष महतो, ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *