डीएम ने सड़क सुरक्षा प्रचार रथ को किया रवाना

प्रतिनिधि न्यूज़ 12 भारत।

जमुई | जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश देने वाले प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान जागरूकता वाहन जिले के समस्त मार्गों और चौराहों में घूम-घूमकर जन-सामान्य को यातायात नियमों के पालन तथा दुर्घटना से बचाव को लेकर जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जन सामान्य सजग और सचेत रहें।

यातायात के नियमों का पालन करें। सुरक्षा उपकरण हेलमेट सीट बेल्ट आदि का जरूर इस्तेमाल करें। नियंत्रित स्पीड में वाहन चलाएं। जीवन अमूल्य है। इसे सुरक्षित रखना आपका दायित्व है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं के साथ अपने मित्रों  परिचितों और स्वजनों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।

सड़क दुर्घटनाएं हमारे निजी जीवन के साथ-साथ देश को आर्थिक और सामाजिक क्षति पहुंचाती है। अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में 20 से 40 आयु वर्ग के व्यक्ति की क्षति होती है जो अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य होते हैं। उनके बाद उनके परिवार की स्थिति दयनीय हो जाती है।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का हम सबको प्रयास करना चाहिए। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल  जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान समेत कई अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Categories: