बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
औरंगाबाद | बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के द्वारा हमको सामूहिक विवाह को लेकर पंचदेव धाम चपरा में दोनो पक्ष वर वधू के माता-पिता साथ के बिच एक सफ़लतापूर्ण बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे दोनो पक्ष के लोगो को विशेष दिशा निर्देश दिया गया कुछ विशेष कार्यशैली त्यार किया गया। कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में समिति के अध्यक्ष वरुण सिंह ने बताया कि जिसमें 17 जनवरी को दोनों पक्ष वर वधू शाम में विवाह स्थल पर पहुच जायेंगे और उसी दिन मेहँदी, हल्दी,संगीत और रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम किया जाएगा |
और 18 जनवरी को विवाह के उप्रान्त भव्य शोभा यात्रा निकलेगा जो पंचदेव धाम चपरा से निकल कर माँ सतवाहिनी मंदिर अम्बा के प्रांगण तक जायेगा। लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि आठवीं बार आयोजित होने वाली सामूहिक विवाह तैयारी लगभग तय कर ली गई है, ऐसे आयोजन से समाज में एक नई जागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है, जो मां बाप अपनी बेटियों को बोझ समझते हैं बेटियों से सृष्टि का निर्माण है, बेटियां ममता की मूरत होती हैं, कुछ दहेज लोभी दहेज के कारण बेटियों को मार देते हैं वह हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है। इस अभिशाप को तभी खत्म किया जा सकता है यदि हम यह संकल्प ले ना दहेज लेंगे ना दहेज देंगे। इस मौके पर सचिव राकेश पाठक, मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह दुर्गेश, चंदन वर्मा, दीपक सिंह, राकेश सिंह ,चंदन सिंह हिमांशु कुमार ,अन्य कई लोग मौजूद थे।