सराईकेला/ प्रखंड विकास पदाधिकारी, खरसावां श्री मुकेश मछुआ को उनके स्थानान्तरण पर एक सादे समारोह आयोजित कर तेजस्वीनी परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। उपस्थित तेजस्वीनी परिवार के सदस्यों द्वारा स्थानांतरित बीडीओ श्री मुकेश मछुआ का पुष्प गुच्छ देकर सादर अभिनंदन किया गया।मौके पर तेजस्वीनी परियोजना के प्रखंड समन्यवक चंद्रमोहन हज्जाम ने पूरे तेजस्वीनी परिवार खरसावां की ओर से निवर्तमान बीडीओ श्री मुकेश मछुआ को उनके नए खंड की जिम्मेदारी के लिए अशेष शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आशा व्यक्त की है कि है कि भविष्य में भी आदरणीय बीडीओ सर् का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। क्षेत्र समन्यवक रति रंजन ने बीडीओ श्री मुकेश मछुआ को ऊर्जावान, ईमानदार, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताते हुए उनके सार्थक कुशल नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपने खरसावां प्रखंड में ग्राम विकास के अंतर्गत बहुत ही अच्छे कामों का क्रियान्वयन किया है जो सदा याद रखा जाएगा।
आप हमारे खंड से दूर जा रहे है परंतु सम्पूर्ण विश्वास है कि आपका आशीष व मार्गदर्शन हमे मिलता रहेगा ।मौके पर भावुक हो उठे बीडीओ श्री मुकेश मछुआ ने तेजस्वीनी परिवार के सभी सदस्यों को उनके स्नेहसमर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि तेजस्वीनी परियोजना का उद्देश्य एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है और तेजस्विनी परिवार के आप सभी सिपाही परियोजना के उद्देश्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत हैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।इस कार्यक्रम में उक्त के अलावा तेजस्वीनी परियाजना के क्लस्टर कोऑर्डीनेटर सुमन मिंज,लक्ष्मी गुंदुआ,दयमंती प्रधान,दिनेश कुम्भकार,शोभा डे, जेई गणेश कुमार,रोजगार सेवक संजय महतो एवं अन्य उपस्थित रहे।