डॉ.संजय प्रसाद,मांडर रांची |
मांडर | मांडर स्थित काॅलेज ऑफ़ एजुकेशन कन्दरी, राँची में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकुद का आयोजन उत्साह के साथ संपन्न हुवा।ये आयोजन दिनांक 11 जनवरी से 13.जनवरी तक किया गया इस तीन दिन के कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसे – 100 मीटर रेस, 50 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, शाॅटपुट, टग ऑफ़ वार, सैक रेस, रिले रेस, स्किपिंग, कबडडी एवं कैरम, चेस एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सभी खिलाडियों को चार हाउस हंसराज, दयानंद, विवेकानंद तथा श्रद्वानंद में बाँटा गया।इस खेल में ़ बी॰एड॰ सत्र 2023-25 एवं 2024-26 तथा डी॰एल॰एड॰ सत्र 2023-25 एवं 2024-26 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस तीन दिनों के खेल में सभी हाउस के मास्टर, कप्तान तथा उपकप्तान पूरी रणनीति के साथ टीम को मैदान में उतार कर अपने-अपने हाउस को टाॅप में रखने को प्रयास करते हुए आखिरकर दयानंद हाउस ओभर ऑल चैम्पियन रहा ।
तीनो दिन का खेल काफी रोमांचक रहा खिलाड़ी काफी उत्साहित थे। समापन के अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक सचिव सह प्राचार्या दीपाली पराशर ने उपस्थित होकर विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान की। इस प्रतियोगिता के आयोजन में महाविद्यालय के सभी व्याख्याता सक्रिय रूप में तत्पर रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किए।