रेलवे ठेकेदार के सफारी कार को बैंक के रिकवरी एजेंट ने किया जबरन जब्त

0 Comments

कार में रखे 1.70 लाख की छिनतई का आरोप, मामला दर्ज

गम्हरिया। रेलवे के ठेकेदार की सफारी कार को जबरन जब्त करने एवं चालक के साथ मारपीट कर वाहन में रखे 1 लाख 70 हजार रुपये लेकर फरार होने का मामला गम्हरिया थाना में दर्ज कराया गया है। सफारी के चालक जमशेदपुर निवासी रवि शर्मा ने वित्त प्रदाता यूनियन बैंक के प्रबंधक समेत लोन रिकवरी एजेंट के करीब 12 युवकों पर मारपीट कर कार जब्त करने एवं राशि छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि पुलिस ने चालक की शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

रेलवे ठीकेदार का था सफारी कार

जमशेदपुर निवासी रेलवे के ठीकेदार जितेंद्र सिंह की सफारी कार थी। उक्त कर पर रेलवे के इंजीनियर प्रिंस सिंह को लेकर चालक स़ीनी लेबर पेमेंट करने सीनी जा रहे थे। कार में लेबर पेमेंट के 1.70 लाख रुपये समेत कई जरूरी कागजात थे।
पावर ग्रिड के समीप दिया अंजाम

पावर ग्रिड के समीप मोटरसाइकिल सवार 10- 12 युवकों ने ओवरटेक कर कार को रोकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान एक अन्य कार पर सवार कुछ लोग भी वहां आ धमके। चालक के अनुसार सभी युवक उनके साथ मारपीट कर कार की चाबी छीन ली। इसके बाद कार को लेकर चलते बने।

फिनांस का सेटलमेंट हो चुका था पूर्ण

कार ऑनर के अनुसार उनके ऊपर फिनांस का कोई बकाया राशि नहीं है। इसी साल मार्च में पूरी राशि का भुगतान कर सेटलमेंट किया गया था।
गम्हरिया थाना पुलिस ने चालक की शिकायत पर कांड संख्या 70/ 21 के तहत धारा 342/ 323/379/ 504/ 34 के तहत मामला दर्ज कराते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *