श्रमिक अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति सजग हों -आर के गोप

0 Comments

सराईकेला / राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय, जमशेदपुर के तत्वावधान में द्विदिवसीय असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 14 से 15 जुलाई,2021 तक खरसावां प्रखंड के अंतर्गत रायडीह ग्राम में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने दीप प्रज्वलित कर किया । अपने संबोधन में उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक जानलेवा रोग है।इस रोग के संक्रमण से बचने के लिए सबको टीका लेना नितांत आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण कोरोना टीका के प्रति बहुत ही नकारात्मक विचार फैले हुए हैं। आगे उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग भारी संख्या में टीका से वंचित हैं। लोगों को टीका के प्रति भय तथा संशय व्याप्त है।जिसका भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकता है। आगे श्री गोप ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।बोर्ड इसी दिशा में समाज के श्रम शक्ति को जागरूक,प्रशिक्षित तथा ज्ञानवान बनाने की दिशा में 1958 से सेवारत है। आगे उन्होंने कहा कि देश में के लगभग 50 करोड़ श्रम शक्ति हैं जिसका 41.19 कृषि क्षेत्र, 26.18 औधोगिक क्षेत्र तथा 32.33 सेवा क्षेत्र में कार्यरत हैं।इनके चतुर्दिक विकास हेतु केन्द्र सरकार विभिन्न प्रकार के योजनाओं को देश में क्रियान्वित कर रही है।लेकिन यह देश की विडंबना है कि हमारा श्रम शक्ति अपने अधिकार तथा कर्त्तव्य के प्रति पूरी तरह सजग नहीं हैं। इसलिए वे शोषण का शिकार होते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने जीवन ज्योति बीमा योजना,किसान सम्मान निधि योजना,आयुष्मान भारत योजना, कौशल विकास योजना, बेरोजगारी भत्ता, लेबर कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को बताया। इस कार्यक्रम में कुल 40 महिला एवम युवकों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के आयोजन पर युवा जागृति एवं स्वावलंबन संघ (NGO) के सचिव राजेश कुमार सिंहदेव,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मैना पति ,समाजसेवी प्रेमानंद सिंहदेव,भारतीय जनता पार्टी की महिला जिला मंत्री निधि सिंहदेव,रंजीत भट्टा मिश्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *