जिला भाजपा कार्यालय सरायकेला में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित

0 Comments

सराईकेला / सरायकेला जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बिजय महतो की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक हुई। विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्री बिजय महतो ने अपने अध्यक्षीय भाषण में देवतुल्य सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद सह आभार प्रकट करते हुए कहा की आप सबों के सहयोग से ही उन्होंने एक वर्ष का कार्यकाल जिलाध्यक्ष के रूप में पूरा किया है आशा है भविष्य में आपका सहयोग मिलता रहेगा।इसके बाद संगठन प्रभारी श्री जे.बी तुबित ने मंडलवार विस्तार से संगठन कार्यो के प्रगति की समीक्षा की,तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रभारी श्री दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा,प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की पहचान एक एक्टिविस्ट के रूप में होना चाहिये।साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव में हम सभी को अपनी सार्थक भागीदारी निभा कर सफलता हासिल करना है
शक्ति केंद्रों को हमें गतिविधियों का केंद्र बनाना है, हमें ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ना है,
हमें मौजूदा सरकार की कमियों को समाज के सामने लाने का कार्य करना है। मंच का संचालन जिला के महामंत्री श्री राकेश सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री मधु गोराई ने किया । कार्यक्रम के अंत मे कोरोना महामारी की वजह से दिवंगत हुए भाजपा के सम्मनित कार्यकर्ताओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें जिला भाजपा की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ।
आज के इस बैठक में उक्त के अलावा आदित्यपुर नगर निगम के महापौर श्री विनोद श्रीवास्तव,उपमहापौर श्री बॉबी सिंह,सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्षा श्री मीनाक्षी पटनायक,सरायकेला जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला माहली जी, अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सह बंगाल के प्रभारी श्री रमेश हांसदा,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री उदय सिंहदेव, एस.टी मोर्चा के कोषाध्यक्ष श्री गणेश माहली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हरिकृष्ण प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही जिला भाजपा के सभी पदाधिकारीगण,
सभी मंडलों के अध्यक्ष और उनके प्रभारियों, सभी मोर्चा के अध्यक्ष और उनके प्रभारियों की प्रत्यक्ष उपस्तिथि मौजूद रही एवं
आज के कार्यक्रम में जिला के महामंत्री श्री मधु गोराई, जिला उपाध्यक्ष श्री राजा सिंहदेव,श्री ठाकुर दास महतो, मंत्री मनोज तिवारी, कुबेर सारंगी, मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, सह प्रभारी श्री ललन शुक्ला,श्री मनोरंजन सिंह, श्री सोहन सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी श्री निरंजन मिश्रा,सह प्रभारी श्री दिवाकर सिंह, युवामोर्चा के अध्यक्ष श्री अभिषेक आचार्य, महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि साहू, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष श्री संजय सरदार, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष श्री कृष्ण प्रधान, एससी मोर्चा के अध्यक्ष श्री संजीव पासवान,आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष श्री बीरेंदर सिंह, गम्हरिया मंडल अध्यक्ष अमित सिंहदेव, श्री बद्री दरोगा की मौजूदगी भी उल्लेखनीय रही।जबकि कार्यसमिति की इस बैठक में जिला के सभी कार्यसमिति सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *