सराइकेला / प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस में निबंधित योग्य परिवार के आवास स्वीकृति के अनुमोदन हेतु अपीलीय कमेटी की बैठक उप विकास आयुक्त सरायकेला खरसावां श्री प्रवीण कुमार गागराई के अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में कमेटी के द्वारा सभी बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस में निबंधित योग्य परिवार के 268 (ST- 161, SC- 28, OTHER- 79) आवास के स्वीकृति हेतु अनुमोदित किया गया। उक्त बैठक में विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के साथ, आईटीडीए निदेशक श्री संदीप कुमार दोराइबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रशिक्षण समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रखंड समन्वयक सरायकेला प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य उपस्थित रहे।