धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से बढ़ती महंगाई खासकर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।कांग्रेसियों ने धनबाद कांग्रेस कार्यालय से रिक्शा और साइकिल रैली निकाली जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप तक गई और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।इस दौरान धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जहीर अंसारी ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।महंगाई चरम पर है जिसे लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।कहा कि मंगाई से आम लोगों की कमर टूट गई है।जिसे लेकर बुधवार को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत धनबाद में भी रिक्शा और साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।