बरोरा/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) सेल्फी के चक्कर में एक युवक की पोखरिया में डूबने से मौत हो गई। घटना बरोरा थाना अंतर्गत जोगीडीह मायनप कम्पनी स्थित पोखरिया की है। बताया जा रहा है कि महुदा का रहनेवाला उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ पोखरिया घूमने आया था। दोस्तों के साथ सेल्फी फ़ोटो लेने के दौरान युवक का पैर फिसला और पोखरिया में जा गिरा। आनन फानन में उसके बाकी साथी उसे किसी तरह से पोखरिया से निकालकर नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर युवक के परिजन अस्पताल पहुँचे। शव देख परिजनों की चीत्कार निकल पड़ी। घटना की सूचना पाकर बरोरा पुलिस अस्पताल पहुँची। अस्पताल में डॉक्टर से युवक की जानकारी ली। डाक्टर के मुताबिक युवक की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो गई थी। पुलिस मृतक के दोस्तो से घटना के सम्बंध में पूछताछ की है। मृतक के दोस्तों ने बताया कि गौरव फोटो खिंचवा रहा था,इसी दौरान उसका पैर फिसला और गहरे पानी मे चला गया। उसे बचाने का प्रयास किया गया। गौरव को पानी से निकाल तुरन्त अस्पताल लेकर आये। अस्पताल पहुँचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।