गम्हरिया। निवर्तमान बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता का सहयोग एवं स्नेह को भूल पाना कठिन होगा। करीब ढाई वर्षों के कार्यकाल में सहकर्मियों से मिले सहयोग भी अविस्मरणीय है। इस नए कार्यालय को प्रशासकीय रूप में सजाने से लेकर यहां की हर चीजें संवारने से जुड़ी यादें उनके जीवन के लिए ऐतिहासिक है। अपने विदाई क्षणों में भावुक होकर बीडीओ ने अपने कार्यकाल के कई महत्वपूर्ण क्षणों की याद ताजा करते हुए आम जनता एवं जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया। प्रखंड सभागार में निवर्तमान बीडीओ को भावभीनी विदाई एवं उनके स्थान पर आए मारुति मिंज का प्रखंड सभागार में स्वागत किया गया। बुधवार को आयोजित विदाई सह अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता सीओ मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि राजनगर सीओ सह इंसिडेंट कमांडर धनंजय ने निवर्तमान बीडीओ के कार्यकाल की सराहना की। कहा कि बीडीओ कम, अभिभावक के रूप में क्षेत्र की जनता सदैव उनके कार्यकाल को याद रखेंगे। उन्होंने बीडीओ की विद्वता की बखान करते हुए उन्हें गुरुजी की संज्ञा दी, कहा कि कोरोना की रोकथाम में उनके अथक प्रयास को भूल पाना कठिन होगा। सीओ मनोज कुमार ने कहा कि बीडीओ के रूप में क्षेत्र की जनता में इनकी बेमिशाल पहचान इनके कार्यों को दर्शाता है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाय, वह कम होगी। लॉ एंड ऑर्डर से लेकर वित्तीय क्षेत्र में इनका प्रशासनिक मार्गदर्शन से कई बड़ी समस्याएं हल हुई। इस अवसर पर नयी बीडीओ मिंज ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी के प्रति आभार जताया। कहा कि पूर्व के बीडीओ की ओर से खींची विकास की लंबी लकीर को आगे बढ़ाकर बेहतर सामंजस्य कायम करूंगी। इस अवसर पर जेएसएस दयानंद प्रसाद ने समारोह का संचालन किया। कार्यक्रम में पशुपालन पदाधिकारी डॉ. एसके रत्नाकर, बीईईओ कानन पात्रा, दिनेश गुप्ता, बीरेंद्र रविदास, मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, शंकर सतपथी, मुखिया सोखेन हेम्ब्रम, आदि उपस्थित थे।