सराईकेला/ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित कार्यों का समीक्षा किया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त महोदय ने जेएसएलपीएस DPM श्री अनिल डुगडुग को जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत सुपात्र लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भी. आर.एफ (vulnerabilty reduction fund) निर्गत करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की भीआरएफ से संबंधित ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। तथा इस योजना को सही तरीके से जमीनी स्तर पर संचालित करने हेतु मॉनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था करें। उप विकास आयुक्त ने भीआरएफ से सम्बंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह स्वयं महिला समूह, महिला ग्राम संगठन एवं आजीविका संकुल संगठनों के बैठकों में जा महिलाओं से सीधी वार्ता कर जानकारी प्राप्त करेंगे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त महोदय के साथ डीपीएम जे.एस.एल.पी.एस. श्री अनिल डुगडुग, एवं सामाजिक विकास डोमेन के जिला प्रबंधक श्री विनोद कुमार होरो एवं अन्य उपस्थित रहे।