गम्हरिया। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक सह राज्य प्रमुख विभाष कुमार ने कहा कि अगले दो वर्षों में पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर में गैस कनेक्शन होगी। वर्तमान में खाद कारखाने समेत अन्य बड़ी इकाइयों को सीधे गैस मुहैया कराने का प्रयास जारी है। शुक्रवार को लार्ज सेक्टर स्थित आईओसी बॉटलिंग प्लांट में इंडेन के व्यवसायिक प्रयोग के लिए एक्स्ट्रा तेज गैस सिलिंडर को झारखंड के व्यवसायिक ग्राहकों के लिए लांचिंग करते हुए कुमार ने देश के लिए यह बड़ी उपलब्धि बतायी। उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल से अनुसंधान के बाद यह जनता को समर्पित किया जा रहा है। इसमें ग्राहकों को 6 से 7 प्रतिशत तक गैस की बचत होगी। कुमार ने कहा कि हीटिंग के लिए उसका उपयोग सार्थक सिद्घ हुआ है। कहा कि अगले दो घंटे में उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराने का प्रयास भी आईओसी कर रही है। कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए क्लीन एनर्जी के तहत हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल भी तेजी से विकसित किया जा रहा है। इसके इस्तेमाल से जापान के बाद भारत दूसरा देश होगा। इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (एलपीजी) उदय कुमार ने कहा कि एक्स्ट्रा तेज से इंडियन ऑयल एक नया इतिहास से जुड़ गयी है। कहा कि बगैर कोई अतिरिक्त शुल्क के यह उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचेगी। दिल्ली, पुणे, विजयवाड़ा, अजमेर के बाद झारखंड के होटल, रेस्टोरेंट आदि के उपभोक्ताओं को यह सौगात दी जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक मोहम्मद आमीन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में झंडी दिखाकर एक्स्ट्रा तेज वाहन को विदा किया गया। इस अवसर पर बिहार-झारखंड के मुख्य प्रबंधक(प्लानिंग एवं समन्वय) वीणा कुमारी, मुख्य संयंत्र प्रबंधक कुमार जैनंदू, मो. आमीन, केपी सोरेन, केसरी आदि उपस्थित थे।