चतरा। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जितेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक दोपहर 01:45 से 03:15 तक चला। जिसमें प्रतिभागी के रूप में सभी प्रखंड साधनसेवी, संकुल साधन सेवी, सभी शिक्षक/शिक्षिका, जिला साधन सेवी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारियों ने भाग लिया, कुल प्रतिभागी की संख्या- 750 रही।_
अतिथि प्रतिभागी के रूप में श्री अविनाष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से दिक्षा टीचर प्रोफेशनल डेवलोपमेन्ट एवं शैक्षिक संवाद – 8 जिसे 22/02/2021 तक पूर्ण कर लिया जाना है। डीजी स्कूल एप्प एवं लर्नेटिक एप्प में सभी बच्चों का registration, डिजीटल दक्षता एवं रिमोट लर्निंग माॅडयूल 2 सीओसी व सीओआई पर विस्तृत चर्चा, विद्यालयों में स्वास्थय कल्याण हेतु प्रोजेक्ट समपूर्णा पर विस्तृत चर्चा, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से संबंधित सभी कार्यक्रमों में आनेवाले बाधा, शिक्षकों द्वारा किये गये बेस्ट प्रेक्टिस एवं अगली रणनीति पर चर्चा की गई।
अतिथि प्रतिभागी के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों/प्रयासों की सराहना की गई। छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक स्तर के विकास हेतु उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से 5-6 विद्यालयों की सूची माॅंगी गई जिसमें पुलिस विभाग के द्वारा ऑनलाइन पठन-पाठन करवाया जायेगा एवं पुलिस विभाग के द्वारा प्रदत सुविधायो/कार्यो पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी। वर्तमान में जिला के 7 विद्यालयों में पुलिस विभाग के द्वारा यह कार्यक्रम संचालित है। इस बैठक में प्रशिक्षक एवं तकनिकि सलाहकार की भूमिका रवि प्रकाश गुप्ता, प्रोगाम लिडर, पिरामल फाउंडेशन ने निभाया एवं इनके द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।