धनबाद : आगामी 22 फरवरी से 27 फरवरी तक मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले के 24,87,851 लोगों को फाइलेरिया की दवा निशुल्क दी जाएगी। इस संबंध में आज उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास की अध्यक्षता में मीडिया ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि अभियान के दौरान हर व्यक्ति को इस दवा का सेवन करना चाहिए। इसके सेवन से शरीर में पनप रहे माइक्रो फाइलेरिया खत्म होगा। जिससे आने वाले समय में वह और उनका पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा। यह दवा बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा यह बीमारी खतरनाक है और बढ़ती उम्र के बाद इसका दुषप्रभाव देखने को मिलता है, यह लाइलाज है और एक स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति दिव्यांग हो सकता है। इससे बचने का एकमात्र विकल्प दवा खाना है। उन्होंने कहा कि आगामी 22 फरवरी से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। 22, 23 एवं 24 फरवरी को 2199 बूथ पर दवा खिलाई जाएगी। 25, 26 एवं 27 फरवरी को कार्यकर्ता घर-घर जाकर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की एक खुराक अपने सामने खिलाएंगे। किसी भी व्यक्ति को यह दवा खाली पेट नहीं देनी है।
इस तरह से दी जाएगी दवा की खुराक
1 से 2 साल तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर दी जाएगी। 2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी)। 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली। 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी।
इन्हें नहीं दी जाएगी दवा
2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी।
22 से 27 फरवरी तक यहां भी दी जाएगी फाइलेरिया की दवाई जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीपी गुप्ता ने बताया कि आगामी 22 फरवरी से 27 फरवरी 2021 तक सदर अस्पताल कैंपस, समाहरणालय, डीसी आवासीय कार्यालय, एसडीओ ऑफिस, भविष्य निधि कार्यालय, कोर्ट कैंपस, ऑफिसर कॉलोनी, सिविल सर्जन कार्यालय, जेल परिसर, सेंट्रल हॉस्पिटल, जगजीवन नगर (कल्याण भवन एवं आवासीय परिसर), बरटांड बस स्टैंड, बिशुनपुर, जयप्रकाश नगर, रेलवे स्टेशन के सामने, बस डिपो रांगाटांड चौक, रेलवे स्टेशन के पीछे, मोची कुल्ही, धैया, एसएनएमएमसीएच, कोयला नगर, पुलिस लाइन में एमडईए कार्यक्रम के तहत लोगों को दवा दी जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीपी गुप्ता, डॉ सुधा सिंह, वीबीडी के जिला समन्वयक श्री रमेश कुमार सिंह उपस्थित थे।