धनबाद सिन्दरी ÷ सामाजिक व शैक्षणिक संस्था “आस” द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बेस्ट थीम ऑफ पंडाल के धौवड़ा बस्ती क्लब को सिंदरी में सबसे बेहतर पंडाल बनाने के लिए और एक बेहतर मैसेज देने के लिए संस्था के अध्यक्ष नृपेंद्र कुमार झा द्वारा सम्मानित किया गया। श्री झा ने बताया कि मधु सहीस, रिकी सहिस, सुनील सहिस, राकेश मुखर्जी, राहुल, नवीन दिपक नयन आदि द्वारा कोरोना काल पर पंडाल का निर्माण किया। वह समाज में हैंड सेनीटाइजर, माक्स सामाजिक दूरी रखने के ख्याल का मैसेज दिया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नृपेंन्द्र कुमार झा, राहुल बाऊरी, मनपूरन बाऊरी, राहुल सिंह, रोहित यादव आदि मजूद रहें
Categories: