झारखंड / धनबाद। धनबाद के भुली डी ब्लॉक में बीसीसीएल के जलमीनार की स्थिति जर्जर हो गई है। जलमीनार के ऊपरी हिस्से का भाग टूट गया है। यह जलमीनार कभी भी गिर सकता है और आसपास के आबादी को नुकसान पहुंचा है। मगर भुली क्षेत्रीय प्रबंधन ने अभी तक इसकी सुध नही ली है।
Categories: