सराईकेला / दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य प्रभाकर मंडल ने क्षेत्र की रेल परिचालन से संबंधी सुविधाओं को लेकर डीआरएम को पत्र लिखकर उनसे सहयोग की अपील की है। इस संबंध में डीआरयूसीसी सदस्य ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कुछ पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। क्योंकि इस दौरान कोरोना का संक्रमण काफी ज्यादा था लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है। इस स्थिति में टाटा बड़बिल पैसेंजर(58103/04) एवं टाटा इतवारी पैसेंजर (58111/12) को पुनः आरंभ किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि क्षेत्र के निवासियों,व्यापारियों ,छात्रों ,
परीक्षार्थियों एवं कर्मचारीगण सभी को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदनाओं को दृष्टिगत रखते हुए टाटा बड़बिल पैसेंजर एवं टाटा नागपुर पैसेंजर ट्रेन अति शीघ्र आरंभ कराने का कष्ट करें।