कदमडीहा में छोटराय किस्कू एवं अन्य गणमान्यों ने किया डीप बोरिंग का शिलान्यास

0 Comments

सराईकेला / जलदान महादान” कहावत को चरितार्थ करते हुए आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री छोटराय किस्कू के नेतृत्व में गणमान्य सज्जनों,समाजसेवियों,राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में खरसावां प्रखंड अंतर्गत कदमडीहा गांव के मो० कयूम के आंगन में डीप बोरिंग का शिलान्यास किया गया। मालूम हो कि आठ सदस्यीय मो० कयूम का परिवार विगत कई वर्षों से आर्थिक तंगी का मार झेल रहा है उनके सीमित संसाधनों एवं मजबूत आर्थिक कमाई का जरिया न होने के कारण पारिवारिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है।मो० कयूम के परिवार को स्वच्छ पेयजल के लिए रोज सुबह शाम कोसों जाना पड़ता था उनके पारिवारिक दयनीय स्थिति को देखते हुए सामूहिक प्रयास से उनके आँगन में डीप बोरिंग के कार्य की शुरुवात की गई है। जिससे कि उनके परिवार को स्वच्छ पेयजल की समस्या से निजात मिल सके ।मो० कयूम ने यह जानकर खुशी जताई है एवं सबों के प्रति आभार व्यक्त कर खुदा से सबों के रहमत ओर सुख समृद्धि की दुआ मांगी है।
इस अवसर पर उपस्थित समुदाय से बात करते हुए श्री छोटराय किस्कू ने कहा की जन समस्याओं के निराकरण हेतु सामूहिक प्रयास ही उत्तम विकल्प है उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी जनसमस्याओं के प्रति उन्हें अवगत किया जाय ताकि सामूहिक एवं सार्थक प्रयास के माध्यम से समस्या का समाधान कर समाज के अंतिम पंक्ति में रह रहे व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सके।मौके पर
कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू के अलावा कांग्रेस के जिला महासचिव मो मुशाहिद खान,युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो इरफान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो अकबर जिया,समाजसेवी मो आफताब आलम,जेएमएम के मो फिरोज,राजू जी, एवं अन्य सभी गणमान्य सज्जनों के द्वारा ,आजसू पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मो आबिद खान समेत गांव के गणमान्य सज्जन उपस्थित।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *