झारखंड के विकास के लिए शिबू आर्मी की गठन की गई

0 Comments

धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। आज शिबू आर्मी का एक बैठक डिगवाडीह मदन राम के आवासी कार्यालय में रखा गया बैठक का अध्यक्षता शिबू आर्मी के संस्थापक सह झामुमो नेता मदन राम ने किया तथा संचालन इम्तियाज अंसारी ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी माननीय दिनेश महतो जी थे। बैठक मैं सर्वसम्मति से शिबू आर्मी के धनबाद जिला अध्यक्ष मोहम्मद फरीद मलिक को चुना गया तथा झरिया विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज अंसारी को चुना गया एवं धनबाद विधानसभा अध्यक्ष श्री राजकुमार स्वर्णकार को चुना गया शिबू आर्मी के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा निर्णय हुआ कि इस बार के नगर निगम चुनाव में मेयर पद का उम्मीदवार से दिनेश महतो को वोट देकर विजई बनाएंगे। मदन राम ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बोला कि यह संगठन पूरे राज्य स्तरीय कार्य करेगी तथा बूथ तक संगठन को बनाएगी जिला अध्यक्ष को 15 दिन के अंदर पूरे कमेटी गठन करने का निर्देश दिया गया । आज के इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे रामआशीष चौहान, लालबाबू सिंह, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, राजकुमार स्वर्णकार, गौतम हरि, साने रहमत, आदित्य नारायण राव, संतोष साहू, दिलीप साहू, वाहिद, इस्माइल असलम अंसारी, जलील अंसारी, राजेश कुमार सरकार, सोमनाथ चटर्जी, मुख्तार अंसारी, बिरजू राम, सगीर अहमद, संजय कुमार राम, बबलू गोराय, मोहम्मद आजाद, मनोहर कुमार राम, शकल पासवान, भीम बाउरी, हरिप्रसाद, आमिर खान वकील सिद्दीकी, कलीम सिद्धकी, संदीप साहू, दिनेश खरवार आदि लोग उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *