धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) हरिहरपुर थाना क्षेत्र के संथालडीह की रहने वाली विवाहिता गुड्डी देवी ने अपने पति पर ही यौन शोषण का आरोप लगाते हुए धनबाद महिला थाना में शिकायत की है.
गुड्डी देवी का आरोप है कि उसके पति रंजीत कुमार ने पांच साल पहले धोखे से हस्ताक्षर कराकर तलाक ले लिया था. तलाक लेने के बाद उसने दूसरी शादी कर ली लेकिन गुड्डी से संबंध जारी रखा.
मामले को लेकर पीड़िता के परिजन बोकारो जिला के तेलो से महिला थाना पहुचे. पिता ने अपनी बेटी गुड्डी के लिए न्याय की गुहार लगायी. रंजीत कुमार अपनी दूसरी पत्नी के साथ धनबाद शहर में रहने लगा है.
वहीं पीड़िता के परिजन ने कहा कि उसकी बेटी का जीवन खराब कर दिया गया है. उसकी बेटी को धोखे से तलाक उसके दमाद ने दे दिया. बावजूद इसके 5 साल से सम्बंध बनाता रहा.
अगर तलाक दिया था तो फिर किस अधिकार से सम्बंध बना रहा था. अचानक यह बात उनलोगों को पता चली है. जब यह बात मालूम चली तो सामाजिक स्तर से सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन उसका दमाद दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहता है. दमाद तलाक के बाद सम्बंध बनाता रहा इसलिए यह यौन शोषण उसने अपनी ही पत्नी का किया है. यह 7 साल बेटे को भी किडनैप कर धनबाद ले आया.
वही पीड़िता ने कहा कि उसे न्याय चाहिए. उसका यौन शोषण उसके पति ने किया है. पति ने तलाक धोखे से लिया, फिर भी सम्बंध बनाता रहा।अब वह कहां जाए.
वही मामले में महिला थाना प्रभारी ने कहा कि पति पत्नी का विवाद है. तलाक को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया गया था।अगर आपसी सहमति दोनों में नही होती है तो न्यायालय से इन्हें जाना चाहिए.