नई दिल्ली/(संवाददाता : विनोद सैनी) राजधानी दिल्ली में मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास सिविल लाइन्स दिल्ली विधानसभा पर दिल्ली मे मारे गए युवकों के पीड़ित परिवारो का प्रदर्शन, पीड़ित परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को ज्ञापन सौंपा जिसमे पुलिस कार्रवाई पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए कहा की हमारी कहीं कोई नहीं सुनता प्रशासन सोया हुआ है |आपको बताते चले अनिमेष उम्र सत्रह साल की महज पांच हजार रुपये के पिछे घर से बाहर बुलाकर हत्या कर दी गयी जिसमे दो आरोपी फरार है जिन्हे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया साथ मे कई पिङित परिवार है जिनके बच्चो के साथ भी अपराधीओ ने थोङी सी नोक झोंक के मद्देनजर इसी तरह घटना को अंजाम दिया ओर अपराधी खुले आम घूम रहे हैं एक डर का वातावरण बना हुआ है सभी परिजनों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया व जमकर नारे बाजी की गयी इस घटना को देखते हुए सरकार ने इस संदर्भ में निर्णय लेते हुए व सख्त कदम उठाने का भरोसा देते हुए आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्य वाही की जाएगी | पीड़ित परिवारों के साथ दिनेश ठाकुर, राजेश भसीन,राजेन्द्र, मोनिका शर्मा,गीतांजली महापात्रा व अन्य संगठनों के प्रतिष्ठित लोग भी थे !