रांची /धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) मंगलवार को हुई झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में 8 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. इसमें सेवाकाल में मृत सरकारी कर्मियों के आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नौकरी में नई नियमावली को मंजूरी दी गई है. इसके तहत अब आवेदक के लिए शैक्षणिक योग्यता में हिंदी टाइपिंग की अर्हता को शिथिल कर दिया गया है. नौकरी मिलने के बाद टाइपिंग की निर्धारित क्षमता हासिल करनी होगी. साथ ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों को नेशनल पेंशन स्कीम के तहत सरकारी अंशदान की राशि 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दी गई है.
Categories: