आरपीएफ थाना पहुंचकर सुनाई आपबीती
50 हजार के बदले 48 साल के सुनील से कराई दलालों ने शादी
सरिया प्रतिनिधि/ गरीब या मजबूर परिवार से कम उम्र की लड़कियों का सौदा कर उसकी शादी तीन गुनी अधिक उम्र वाले ब्यक्तियों से कराकर रूपया कमाने वाले गिरोह का खुलासा बुधवार को हुआ जब लड़कियों के इस सौदागर गिरोह से 16 साल की खुशी यादव शादी के दूसरे ही दिन भाग निकली । खुशी बुधवार की अहले सुबह सरिया हजारीबाग रोड स्टेशन आर पीएफ थाना पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाई जिसके बाद आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार पूरे मामले से अवगत होने के बाद लड़की और उसकी मां को बगोदर थाना को सौप दिया चुकी सारा मामला बगोदर थाना के दोनदलो गावँ में हुई थी। बगोदर थाना के एस आई ओमप्रकाश ने स दलबल अपने साथ लेते गए।
घटना के बारे में खुशी यादव 16 ने बताया कि उसका अपना घर इलाहाबाद है उसके पिता दयाशंकर यादव शरीर से लाचार है वो अपनी मां जागेसवरी देवी के साथ अपने नाना घर बगोदर थाना के दोनदलो गावँ में चिंतामन महतो के यहां 11 जून से आई हुई थी। इसी गावँ की पातो देवी व उसके पति समेत तीन चार लोग जिनका नाम नही पता है ने मेरी माँ व नानी को बताया कि खुशी की शादी बिना दान दहेज के करवा देंगे इसके बाद घर की खराब माली हालत को देखते हुए माँ ने हामी भर दी लेकिन शादी से पहले जिस लड़का का फोटो दिखाया गया था वह बहुत कम उम्र का था लेकिन 28 जून को जब दोनदलो में मेरी शादी कराई गई तो वह ब्यक्ति 48 से 50 की उम्र का सुनील यादव जो लखनऊ का रहनेवाला है से करा दी गई जिसके बाद मैंने बिरोध किया लेकिन शादी कराने वाले लोग धमकी देकर चुप करा दिया इसके बाद 29 जून की रात ट्रेन से मुझे लेजाने के लिए सरिया स्टेशन लाया जहां से मैं 30 जून की सुबह तीन बजे वहां से भागकर आरपीएफ थाना आ गई। लेकिन अन्य लोग मेरे 15 साल के मामा राहुल यादव को अपने साथ लेते गए।जबकि सुनील यादव व तीन अन्य ब्यक्ति अभी भी इधर ही घूम रहा है। जिन लोग राहुल को लेकर लखनऊ गए है वे हमलोगों से 50 हजार की मांग कर रहे है उनसबो का कहना है कि शादी कराने के बदले दलाल 50 हजार ले चुका है।
पातो अपने पति के साथ लड़कियों का सौदा करती है
खुशी यादव के बयान से यह स्पस्ट होता है कि पातो देवी जिसका नेहर दोनदलो है उसकी शादी लखनऊ में हुई है वो अपने पति के साथ मिलकर लड़कियों का सौदा करती है लाचार, गरीब परिवार की नाबालिंग लड़कियों का सौदा कर लखनऊ,इलाहाबाद,बरेली जैसे स्थानों पर उम्रदराज ब्यक्तियों से शादी करवा देती है पातो ने अब तक ऐसी कई शादियां करा चुकी है।खुशी की माँ भी इसी गिरोह के चंगुल में फंस गई थी।
बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा
अगर बगोदर पुलिस इस मामले को संगीनता से लेती है तो बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है और नाबालिंग लड़कियां अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जी सकती है कोई इसकी गरीबी का फायदा नही उठा सकता है।
खुशी की हिम्मत ने ही उसे बचाया
मात्र 16 वर्ष की 9वी क्लास में पढने वाली खुशी की हिम्मत की दाद देनी होगी जिसकी वजह से आज वो सुरक्षित है लेकिन कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद एक सवाल उठता है कि क्या उक्त गिरोह के चंगुल में वह दुबारा नही फसेंगी क्योंकि उसका मामा राहुल तो सौदागरों के पास है।
अब पुलिसिया कार्रवाई पर ही लड़की का भविष्य निर्धारित होगा।