सिंदरी /धनबाद/ (संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) भाजपा नेता व पूर्व पार्षद दिनेश सिंह के पिता, प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं शिव मंदिर सिंदरी के प्रथम सचिव स्व प्रभुनाथ सिंह की 5 वीं पुण्यतिथि भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ कार्यालय में मनाई गई। पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने अपने पिता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया और भी कई लोगों ने पुष्प व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर दिनेश सिंह ने कहा कि जरुरतमंदों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले पूज्य पिताजी के बताए मार्गों पर चल रहा हूं, मेरा भी प्रयास रहता है कि मैं अपने पिता के तरह ही जरूरतमंदों के काम आ सकूं।
भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रभुनाथ समाज के लिए कई कार्य किए। उन्होंने सिंदरी में 50 वर्षों तक एतिहासिक रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन कर सिंदरी में सांस्कृतिक गतिशीलता बनाए रखी। उनके द्वारा शुरू किए गए एतिहासिक रावण दहन कार्यक्रम को उनके पुत्र आज सुचारू ढंग से संपन्न करा रहे हैं।