धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर के समीप जीटी रोड पर बुधवार की अल सुबह लगभग तीन बजे बस चालक को झपकी लेना पड़ा महंगा.बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों की संख्या में यात्री हुए घायल जिसमे चार की हालत है नाजुक.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस बिहार के छपरा से कोलकाता जा रही थी इसी क्रम में राजगंज के डोमनपुर पास बस चालक को झपकी आ गई और बस ने खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी.घटना के बाद बस का दरवाजा पूरी तरह से लॉक हो गया था.सड़क हादसे की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बस की खिड़कियों को तोड़कर घायल यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.घायलों को पांच की संख्या में 108 एम्बुलेंस और नेशनल हाईवे सर्विस एम्बुलेंस से एसएनएमसीएच धनबाद ले जाया गया.बताया जाता है कि बस में मजदूर थें जो लोकडाउन में अपने घर चले गए थे जो कार्य करने के लिए बस से बंगाल के कोलकाता जा रहे थें.