लोयाबाद । प्रनिनिधि / लोयाबाद काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को कांग्रेश सह जलेश्वर समर्थकों ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि कनकनी कोलियरी तथा तेतुलमूडी में आने वाली नई आउटसोर्सिंग कंपनी में यहां के बेरोजगारों तथा विस्थापितों को नियोजन तथा उचित मुआवजा देना होगा तभी हम लोग काम यहां चलने देंगे !
उक्त प्रेसवार्ता में कॉग्रेस युवा नेता सह जलेश्वर सर्मथक राहुल चौहान ने कहा कि कनकनी कोलियरी तथा 22/12 तेतुलमूडी में आ रही नई आउटसोर्सिंग कंपनी में कनकनी चार नंबर तथा हनुमान बाजार के बेरोजगारों विस्थापितों तथा रैयत सभी को नियोजन देना होगा साथ ही साथ ही साथ विस्थापितों तथा रैयतो को सरकार द्वारा निर्धारित उचित मुआवजा देना होगा कंपनी प्रबंधन यदि हमलोग को विश्वास में नही लिया और स्थानीय बेरोजगारों और रैयतों को अनदेखी कर गुंडों और दलालों के बदौलत कंपनी चलाना चाहेगी तो हम लोग किसी कीमत पर कंपनी चलने नहीं देंगे कंपनी प्रबंधन को हर हाल में हमलोगो से वार्ता के लिए पहल करें इसी में उसकी भलाई है ! प्रेस वार्ता में विकास सिंह रोशन पासवान राजेंद्र चौहान मोहम्मद गुलाम रब्बानी कृष्णा राम किशोरी चौहान हाफिज अंसारी शामिल थे ।