लोयाबाद । प्रनिनिधि/ कनकनी तथा तेतुलमूडी 22/12 आउट र्सोसिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना होगा नहीं तो कंपनी का चक्का यहां हिलने नहीं दिया जाएगा उक्त बातें मंगलवार को सेन्द्रा ऑटो वर्कशॉप के समीप बिहार जनता खान मजदूर संघ शाह कांग्रेश प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन संबोधित कर कहा !
श्री सिंह ने आगे कहा कि भाजपा के सरकार में यहाँ कुछ बरसाती नेता द्वारा बांसजोडा तथा कनकनी में मैनेज कर काम चलाता था अब उस तरह के मन्सा लेकर आएगा तो उसे रणविजय सिंह बर्दाश्त नहीं करेगा अब यहां झारखंड राज्य में यूपीए की सरकार है यहॉ हमारा हक और अधिकार है वही आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को अपना रवैया बदलना होगा यहां कैंप बनाकर बंगाल उड़ीसा छत्तीसगढ़ से मजदूर लाकर जो काम कराया जाता है उसे अब नहीं करने दिया जाएगा यहां के स्थानीय बेरोजगारों को 60% को नियोजन देना होगा । राज्य हमारा सरकार हमारी कोयला हमारा जमीन हमारा और मालिक आउट र्सोसिंग प्रबंधन होगा ऐसा अब नहीं चलेगा यहां से भगा दिया जाएगा ! बाघमारा का दुर्भाग्य है जो चोर था वह आज विधायक बन गया है पिता के नाम से एग्रीमेंट करा कर जमीन ले लिया और अब उसे धमका रहा है कि पैसा नहीं देंगे ! श्री सिंह ने अंत में कहा कि सरकार द्वारा भेक्शीन दिया जा रहा है उसे जरूर लें मास्क सभी लोग जरूर पहने और डिस्टेंसिंग का पालन करें ! और सरकार का गाईड लाईन का पालन अवश्य करें । झ्स र्कायक्रम में स्थानिय दर्जनो युवक कॉग्रेस में शामील हुए। मौके पर रमेश सिंह बालेश्वर पाठक सोनू झा फिरोज अहमद समेत आदि लोग थे !