लोयाबाद/ लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी योगेश्वर प्रसाद योगेश पुस्तकालय के समीप कालोनी मे 2/5/2021 को नाली विवाद में दो पडोसियों के बीच हुए चाकुबाजी कांड मे रौशन चौहान हत्या मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा उक्त केस में अभियुक्त अनुज चौहान की पत्नि प्रेमलता देवी का नाम जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को लोयाबाद थाना का घंटो घेराव और थाने के विरुद्ध मे नारेबाज़ी किया गया।
मंगलवार को इंटक नेता रवि चौहान और मृतक रौशन चौहान की माँ रीता देवी के नेतृत्व में सैकडो ग्रामीणो महिला एवं पुरुष ने मंगलवार को लोयाबाद थाना पहुंचकर नारेबाजी करते हुए दो घंटे तक थाना का घेराव करते हुए थाना परिसर में ही धरना पर बैठ गए । दर्जनों ग्रामीणों के हाथ में तख्ती लिए हुए थे जिसमें पुलिस लाचार है , अभियुक्त फरार है, रौशन को न्याय दो का नारा लिखा हुआ था।,इस मामले को लेकर मृतक की मां रीता देवी ने पुलीस पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की मेरा प्रथम पुत्र रौशन चौहान उर्फ मंटू को आरोपियों ने चाकू घोंप कर मेरे आँखो के सामने हत्या कर दिया और दूसरे बेटा उत्तम चौहान उर्फ रत्नेश जिसे भी चाकू से वार कर घायल अवस्था में पडा है ,उसकी भी हालत अच्छी नहीं है ।इस कांड में घर से चाकू निकाल कर देने वाली प्रेमलता देवी जो अभुयुक्त अनुज चौहान की पत्नि का नाम पुलिस ने अभी तक उक्त कांड में शामिल नही किया है तथा दीपक चौहान उर्फ सोनू इस कांड में नामजदअभियुक्त है वह दो माह से फरार है उसे अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है, पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है ।रीता देवी ने 28 जून को आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर प्रेमलता देबी का नाम उक्त कांड में शामील करने तथा दोनो की गिरफ्तारी करने की माँग की है थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि उक्त कांड में नामजद फरार आरोपी दीपक चौहान उर्फ सोनू की तलाश मे छापेमारी की जा रही है, उन्होंने ने इस मामले में ग्रामीण से भी पुलीस को सहयोग करने की अपील किये।उन्होंने कहा कि इस केस में प्रेमलता देबी का नाम जोड़ना संभव नहीं है चुँकी रत्नेश प्रसाद चौहान के र्फद व्यान में इसका नाम नही आया था, मृतका की माँ द्वारा दिये गए आरक्षी अधीक्षक आवेदन हम लोगों के पास आया है ,जिसका जांच प्रतिवेदन अपने वरीय पदाधिकारी को सुपुर्द करेंगे !
इस मामले में थाना प्रभारी और प्रर्दशनकारियों के बीच वार्ता हुई । थाना प्रभारी द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी करने के अश्वासन के बाद आन्दोलन समाप्त हो गया । इंटक नेता रवि चौहान ने कहा कि यदि हमारी माँग पुरी नही हुई तो हमलोग पुनः रणधीर वर्मा चौक पर विरोध पर्दशन करेगें ।
थाना में प्रर्दशन करने वालो में राजीव तिवारी, मोहित चौहान, नीतु चौधरी, मानो देबी रीणा देबी, प्रमीला देबी गीता देबी, शांती देबी ,आरूणी देबी, जितेन्द्र गोप ,दीपक चौहान, राजु चौहान आदि दर्जनो लोग शामील थे ।