आई एस एम निर्माण को लेकर सीओ ने 36 परिवारों को दिया नोटिस ग्रामीणों में बेघर होने की चिंता सता रही है

0 Comments

 धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) धनबाद जिले के मैथन बीएससी कॉलेज के समीप आईआईटी एवं आइएसएम की चारदीवारी निर्माण से पहले सरकारी जमीन पर बने परिवारों को हटाने का नोटिस दिया गया है .जिसमें कुल 36 परिवारों को एग्यारकुण्ड अंचल अधिकारी द्वारा नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण जल्द से जल्द हटा लेने का निर्देश दिया गया. कुछ लोग तो स्वयं अपने घरों को तोड़ रहे है एवं घर तोड़े जाने के कारण कुछ लोगों में भय का माहौल है.

मैथन बीएसके कॉलेज के समीप आधा दर्जन से अधिक घर बने हुए हैं जो कि आइएसएम के लिए आवंटित जमीन के अंदर आता है .इन लोगों को चिंता सता रही है कि इस बारिश में वह कहां जाएं. लोगों का कहना है कि उन्हें बरसात खत्म होने तक थोड़ी मोहलत दी जाए. सरकार उनके पुनर्वास की व्यवस्था करें क्योंकि वह सालों से उक्त जमीन पर रहते आ रहे हैं. अपनी जमीन के मालिकाना हक से संबंधित कागज लेकर 28 जून को एग्यारकुण्ड अंचल कार्यालय में दावा प्रस्तुत करेंगे. वहीं उक्त जमीन पर बीएसके कॉलेज एवं डीवीसी ने आइएसएम की जमीन पर दावा ठोका है. बीएसके कॉलेज का कहना है कि 21 एकड़ जमीन बीएसके कॉलेज का है. वही डीवीसी ने कहा कि आइएसएम प्रबंधन ने चारदीवारी के अंदर हाईटेंशन तार गुजरा है जिसे घेर लिया गया है जिसके लिए आइएसएम रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर सूचित किया गया है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *