सिंदरी /धनबाद/(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) नगर निगम चुनाव सितंबर महीने में होना है और सभी प्रत्याशी अपने अपने समीकरण तैयार करने में जुट गए हैं। पूरे निगम क्षेत्र में चुनावी चर्चें जोरों पर है, वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 55 तक कुल लगभग 12 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर के अपने वार्ड का नेता चुनेंगे। संख्या के आधार पर देखें तो वार्ड नंबर 10 में सबसे अधिक मतदाता हैं और सबसे कम मतदाताओं कि संख्या वार्ड नंबर 27 में है। वहीं सिंदरी को देखें तो यहां तीन वर्डों में सबसे अधिक मतदाता वार्ड नंबर 54 में हैं इनकी कुल संख्या 21702 है, वहीं वार्ड नंबर 53 में कुल 21665 व वार्ड नंबर 55 में कुल 21149 मतदाताओं कि संख्या है।
नगर निगम का नवनिर्मित प्रधान कार्यालय जो बिरसा मुंडा पार्क के पास निर्माणाधीन है उसके निर्माण का रास्ता भी साफ हो चुका है, यहां आपत्ति दर्ज कराने वाली कंपनी कमला कंस्ट्रक्शन के याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। नया कार्यालय अत्याधुनिक और पांच मंजिला होगा, इसे 45 करोड़ रुपए के लागत से 2.6 एकड़ जमीन पर प्रधान बिल्डर्स के द्वारा बनाया जाना है। यह पांच मंजिला कार्यालय 150 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था के साथ वातानुकूलित होगा। यहां मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत सभी कर्मियों के लिए अलग अलग कार्यालय कक्ष होगा।