कतरास संजय लाइका के घर पर मारे तीन बम दो ब्लास्ट हुआ एक बम हुआ मिस और एक जिंदा बम पुलिस ने किया जप्त

0 Comments

धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा ) कतरास थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ला स्थित संजय लॉयल्का के घर पर अमन सिंह और छोटू सिंह के गैंग ने मारे तीन बम।बम चलने से थर्राया कतरास सूचना पाकर तुरंत पहुंचे कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल मामला बताया जाता है कि 15 दिन पूर्व संजय लॉयल्का को रंगदारी देने के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग कर दी गई थी धमकी अमन सिंह छोटू सिंह के द्वारा व्हाट्सएप कॉलिंग कर दी थी धमकी और कहा था अगर बात नहीं माने तो धनबाद वासेपुर में लाला खान का जैसे हत्या हुआ था उसी तरह तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी संजय लोयलका ने 15 दिन पूर्व ही कतरास थाना में सनहा दर्ज कराई थी बात नहीं मानने के कारण आज रात 10:00 बजे संजय लोयलका का के घर में मारे तीन बम।6 जून 2021 को धमकी दिया गया था व्हाट्सएप कॉलिंग करके आज भी तीन बार मरने के बाद एक लेटर छोड़कर गया है अमन सिंह गैंग रंगदारी दो नहीं तो भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम।संजय लॉयल्का ने दी लिखित सूचना पाकर कांग्रेस नेता अशोक लाल पहुंचे ली पूरी घटना की जानकारी और प्रशासन से मांग की त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर।वही घटना की सूचना पर जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।वही केन्दुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव ने सूचना मिलते ही करकेन्द मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया जिसमें पुटकी पुलिस बल भी मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *