सराईकेला गुरुकुल के निदेशक एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के झारखंड प्रदेश के युथ सेल के प्रदेश आईटी को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र नाथ चौहान ने राज्य में विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है l उन्होंने कहा है कि बीएड कॉलेजों 2020-22 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया दिसंबर 2020 से ही शुरू हो चुकी है लेकिन अब तक नामांकन चल रही है उन्होंने जल्द इस नामांकन प्रक्रिया को समाप्त करने को कहा है एवं बीएड कॉलेजों में 2021-23 के नामांकन प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने की पहल राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि अगर जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो विद्यार्थियों का सत्र काफी विलंब हो जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने आईटीआई सत्र 2018-20 छात्रों के विद्यार्थियों के लिए सरकार से आग्रह किया है कि इन विद्यार्थियों कर परीक्षा परिणाम जल्द प्रकाशित किया जाए। एक साल विलंब होने के कारण विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही साथ उन्होंने झारखंड सरकार से आग्रह किया है की जे-टेट की परीक्षा हर साल संभव हो उसके लिए झारखंड सरकार जल्द से जल्द पहल करें. जे-टेट की परीक्षा नहीं होने के कारण लाखों विद्यार्थियों का भविष्य पर संकट मंडरा रहा है. साथ ही साथ राज्य मैं ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग में आते हैं उनके लिए बीएड जैसे उच्च शिक्षा में पढ़ाई के लिए सरकार स्कॉलरशिप योजना का जल्द से जल्द पहल करे, ताकि उन विद्यार्थियों को आर्थिक मदद मिल सके।