धनबाद / भूली मोड़ रेलवे लाइन के पास जावेद व दीपक के लोहा गोदाम में आरपीएफ के द्वारा छापेमरी की गई जिसमें रेल के बेसिन सहित कई रेल के लोहे बरामद किए गए. वहीं मौके से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
छापेमारी के दौरान मीडिया से बात करते हुए आरपीएफ अधिकारी केएन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोहा गोदाम में चोरी के सामान हैं. जिस पर छापामारी की गई. इस दौरान इस दौरान बेसिन सहित कई रेलवे के सामान मिले हैं. मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक भूली थाना क्षेत्र के भूली मोड़ रेलवे लाइन के समीप वर्षों से लोहे का गोदाम संचालित था. जो कचरा गोदाम के नाम से चलता था लेकिन रेलवे का लोहा यहां से खपाया जा रहा था.