लूट की मनगढ़ंत कहानी, 5 साल से मालिक का भरोसा जीता फिर पैसे देख बिगड़ी नियत

0 Comments

बालोद/छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल ) कहते हैं पैसे देख कर अच्छे अच्छे की नियत बिगड़ जाती है चाहे वह घर के हो या कहीं बाहर के ऐसा ही किस्सा बालोद में सामने आया है एक सेल्समेन व ड्रायवर ने पांच साल से मालिक का भरोसा जीता फिर इसी भरोसे की आड़ में मालिक को लाखों रुपये का चुना लगाने की फिराक में था पर क्या करें किस्मत दगा दे गई और न मालिक का वफादार बन कर रहा और न ही पुलिस का।

दरअसल 22 जून की रात लगभग 11 बजे डौंडी लोहारा पुलिस को जाटादाहा गांव में 13 लाख से अधिक की रकम की लूट की सूचना मिली देखते ही देखते यह बात हवा की तरह फैल गई और मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी सहित थाने की टीम पहुंची……लगातार 6 घण्टे तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित घटना स्थल के आसपास के रास्ते को तलाशती रही लेकिन कहीं पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस को प्रार्थियों पर ही सन्देह हुआ और ड्रायवर व सेल्समेन से अलग अलग पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों का बयान अलग अलग आया तब मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस को जब घटना की वास्विकता पता चला तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने एक टीम गठित कर लूट के पैसे को वापस लाने के लिए रवाना किया सेल्समैन के बताये अनुसार लूट की रकम रखे आरोपियों का नम्बर ट्रेश कर 2 दिन में पुलिस ने पकड़ लिया बताया जा रहा है कि सेल्समैन अपने फुफेरा भाई व उनके साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने योजना बनाई थी और राजनांदगांव के एक बड़े मोबाइल व्यापारी को लाखों रुपए का चूना लगाने की फिराक में थे बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *