पाकुड़: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन प्रखंड के सभागार में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ तारकेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव व बीडीओ संजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विधिक कानून से संबंधित जानकारियां उपस्थित सदस्यों को देते हुए मेंबर ऑफ एल ए पाकुड़ केसरी तारकेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में जनता को कानून से संबंधित जानकारियां होना अति आवश्यक है. आए दिन विभिन्न तरह की अपराध होती है कानून की जानकारी नहीं होने के कारण लोग इससे लाभ नहीं उठा पाते हैं। इस क्षेत्र में मानव तस्करी के तहत नौजवान लड़के लड़कियां या बच्चों को दलाल के द्वारा काम कराने के लिए बड़े शहरों में ले जाया जाता है और उसका शारीरिक आर्थिक एवं मानसिक रूप से शोषण होता है । साथ ही मोबाइल फोन के द्वारा साइबर क्राइम के तहत साइबर क्राइम के द्वारा फोन कर आधार नंबर ओटीपी बैंक खाता का डिटेल का जानकारी प्राप्त कर उन से ठगी किए जाते हैं। इस प्रकार की घटनाओं से मुक्ति प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर विधिक सेवाएं निशुल्क दी जाती है ताकि लोग इससे लाभ उठा सके। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस तरह के फर्जी कॉल से के झांसे में ना आए और ठगी होने से बचे। वही पैनल एडवोकेट डीएलएफ पाकुड़ केसरी दीनानाथ गोस्वामी द्वारा बताया गया कि जस्टिस ऑइल्स के द्वारा लोगों को कानून संबंधी जानकारियां प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रखंडों पंचायतों में भ्रमण किया जा रहा है। लोग इससे लाभ उठा सकते हैं। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपका जो अधिकार है। उससे वंचित ना हो और इसका लाभ प्राप्त करने के लिए समिति संबंधित विभागों के पदाधिकारियों कर्मियों से संपर्क कर लाभ लेने के लिए अपील किया। मौके पर कृषि पदाधिकारी केसी दास, बीपीओ माणिक दास सहित विभिन्न पंचायतों ग्रामों से आए हुए ग्रामीण एवं किसान उपस्थित थे।