दुर्ग। चरोदा/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में चरौदा कांग्रेस परिवार की ओर से चरोदा के रेल नगर स्थित केंद्र सरकार के शासनकाल में जो महंगाई बेतहाशा वृद्धि की गई है उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन सांकेतिक चक्काजाम एवं पुतला दहन मोदी सरकार का किया गया स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और इस कार्यक्रम चरोदा कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं जिनमें मुख्य रुप से विमल मानकर, दिलीप ध्रुव (एल्डरमैन), सुप्रिय टेम्भूरकर (आनंद) प्रदेश समन्वयक अनुसूचित जाति विभाग छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी , एस वेंकटरमना, विनोद कुमार, संगीत सोरी (पार्षद), संतोष महानंद (पार्षद), संजय साहू (एल्डरमैन), राकेश वर्मा (पार्षद )नीरज मेश्राम, संतोष दोनोंडें, मिलिंद दानी, अमिताभ, मुकेश नायर, सूयश साखरे (दादू ), अक्षत(N. S. U. I.), रेहान, साईं, पारो, मुरली, लोकेश, संदीप माडंले, आदि समस्त कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया