केन्द्रीय कार्य कारी अध्यझ अशोक कुमार निषाद झारखण्ड मुक्ति मोर्चा माननीय मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा निषाद केवट मल्लाह धीवर चाय जाति को अनुसूचित जाति में शामिल प्रस्ताव का स्वागत करते हुये, स्थानीय टुंडी बिधायक माननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो जी को करीब 20 से 25 निषाद समाज मल्लाह केवट के संग बिधायक आवास पर फूल माला ओर बुके देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार और बिधायक के प्रति सम्मान के साथ स्वागत कर खुशिया जाहिर की बिधायक मंत्री पार्टी के प्रति नारे लगाये बिधायक ने कहा आपलोगो की समाज को आरझन की वर्षो से मांग थी ।जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने समझा जाना और मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दी
Categories: