जांजगीर/ चांपा/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) जांजगीर चांपा जिला के चंद्रपुर ,काशीडीह और गोपाल पुर पटवारी के खिलाफ सोशल मिडिया में पैसा की मांग करते हुए विडियो वायरल हुआ है। डभरा के हल्का क्रमांक 37,38 और 39 के प्रभारी पटवारी गुलजार सिंह जिस दबंगई से पैसे की मांग कर रहा है उससे अँदाजा लगाया जा सकता है कि उसे ना तो शासन का डर है और ना ही प्रशासन का भय है। तभी तो सीधे सीधे किसान की जमीन रजिस्ट्री के लिए होने वाली प्रक्रिया के लिए घर में बैठ कर काम करने के 4 हजार रुपए और मौके में जाने के 3 हजार रुपए अलग मांग कर रहा है। पटवारी गुलजार सिंह के द्वारा जमीन की नाप जोख करने में की जा रही देरी और दस्तावेज मंगाए जाने के परेशान किसान ने पटवारी को पांच सौ रुपए एडवांस देने की कोशिश की लेकिन पटवारी ने सभी काम के बाद ही दाम लेने की बात कहते हुए किसान को वापस लौटाया और जमीन के दस्तावेज के साथ पूरा राशि की मांग की ।
सोशल मिडिया में वायरल विडियो को देखने के बाद भाजपा नेता पटवारी क तानाशाहि के खिलाफ लामबंद हो रहे है।जिले के पूर्व भाजयुमों अध्यक्ष हेमंत पटेल ने राज्य सरकार को आडे हाथ लिया और कांग्रेस सरकार आने के बाद घूसखोरी और कालाबाजारी करने वालो के हौसला बुलंद होने का आरोप लगाया। हेमंत पटेल नें राजस्व अधिकारियो को इस मामले को संग्यान में लेकर त्वरित कारवाई की मांग की है और दोषी पटवारी के खिलाफ कारवाई नही होने पर आँदोलन की चेतावनी दी है।