सूरजपुर/ ( छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि अभिषेक शावल) सुरजपुर में ख़बर का बड़ा असर हुआ है यहाँ कोविड वैक्सीन की कालाबाजारी करने का कथित ऑडियो लीक होने की खबर के बाद जिले के कलेक्टर ने जाँच के आदेश दिए थे,,,अब जाँच रिपोर्ट आने के बाद CMHO ने 4 स्वास्थ्य कर्मी को सस्पेंड कर दिया है तो वहीं प्रेमनगर के BMO को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है,, इतना ही नहीं सुरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने BMO के निलंबन की अनुशंसा संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को की है,,गौरतलब है कि 13 जून को एक ऑडियो लीक हुई थी जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोविड वैक्सीन को पात्र लोगों को कम डोज लगाकर बचे वॉयल को अदानी के कर्मचारियों को BMO के द्वारा लगवाने की बातचीत थी,,,कथित ऑडियो के सम्बंध में के न्यूज़ ने जिले के कलेक्टर और CMHO से सवाल किया जिसमें उन्होंने भी मामले को गंभीर मानते हुए जाँच के आदेश दिए थे जाँच में करीब 12 लोगों का बयान लिया गया जबकि अदानी कंपनी के HR और उनके चिकित्सक को भी जाँच के दायरे में रखा गया था हालांकि उन्होंने क्या कहा ये तो सामने नही आ पाया है लेकिन प्रेमनगर ब्लॉक के तारा और बकिरमा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ 4 ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी और BMO डॉ एस0के0 स्नेही दोषी पाए गए,,,लिहाज़ा CMHO डॉ आर0एस0 सिंह ने जाँच रिपोर्ट के आधार पर चार स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया जबकि BMO को भी तत्काल हटाकर नए BMO की पोस्टिंग कर दी,,,,इसके अलावा कलेक्टर ने दोषी BMO को सस्पेंड करने की अनुशंसा पत्र लिखकर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को कर दी है।