धनबाद/(संवाद प्रतिनिधि ; विश्वजीत सिन्हा)अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के अपने प्रयास में टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने एक विशेष मुहिम के तहत शुक्रवार को 2000 से अधिक कोविशील्ड वैक्सीन खरीदे। ये वैक्सीन जमशेदपुर से एयरलिफ्ट कर जामाडोबा में उतारे गए, जहां झरिया डिवीजन की ओर से कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन ने डॉ सोनल राज, सीनियर रजिस्ट्रार, टाटा सेंट्रल हॉस्पीटल और सुजीत झा, सीनियर मैनेजर, सेक्युरिटी ने इन्हें प्राप्त किया।
Categories: