कतरास धनबाद जाने वाली मुख्य मार्ग के बीच 400 गज की फासला

0 Comments

लोयाबाद । प्रनिनिधि / बांसजोडा कांटा घर के समीप गुरुवार की हुई गोप को स्थानीय प्रबंधन ने शुक्रवार को मरम्मती र्काय शुरू कर दिया है !
बताया जाता है कि बांसजोडा परियोजना और कतरास धनबाद जाने वाली मुख्य मार्ग के बीच 400 गज की फासला है जो पूरी तरह से असुरक्षित क्षेत्र है वही कांटा घर से कु६ दुरी पर कल एक गोप हुआ था उसे आज प्रबधन द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कर मरम्मती र्काय किया जा रहा है हलाँकी वहॉ आस पास काफी जगहों में दरारे है और गैस रिसाव आज भी लगातार हो रहा है चुँकी उसी रास्ते से कांटा घर में वजन कराने के लिए हाईवा तथा लोकल सेल ट्रकों का परिचालन होता है जो कभी बडा दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता है । हलांकी अभी प्रबंधन ने गाडीयो का आवा गमन बंद कर रखा है ! लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां आस-पास की दरारें धीरे धीरे बड़ा रूप ले सकती है जो कतरास धनबाद मुख्य मार्ग को प्रभावित कर सकती है । इस संबंध में परियोजना पदाधिकार जे के जैशवाल ने कहा कि जो कल गोप हुआ था उसकी मरम्मती र्काय शुरू कर दिया जो कल तक पुरा हो जायेगा । इससे यहॉ कोई खतरे की बात नही है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *