अमड़ापाड़ा(पाकुड़): थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के पास अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से एक कि मौत दो घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सलमा गांव के निवासी 50 वर्षीय सुखदा किस्कु अमड़ापाड़ा बैंक से अपने घर चिलगो गांव के निवासी 35 वर्षीय रौशन मुर्मू और 32 वर्षीय अमीन मरांडी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था उसी दौरान बरमसिया गांव के सड़क तोला के पास पैनम लिंक रोड पर अज्ञात हाइवा ने मोटरसाइकिल को धक्का मारा जिसमें सकलमा निवासी मोटरसाइकिल से गिर गया और हाइवा ने पैर कुचल कर फरार हो गया। वही दो आदमी घायल हो गया। घटना स्थल पर ही सुखदा किस्कु की मौत हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायलों ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रेम कुमार मरांडी एवं स्वास्थ कर्मियों ने घायल रौशन मुर्मू 35 वर्ष, अमीन मरांडी 32 वर्ष का प्राथमिक उपचार किया। मृतक का पुत्र मंगल किस्कु ने बताया कि मेरे पिता बैंक किसी काम से आए हुए थे अमड़ापाड़ा से घर जा रहे हैं। इस दौरान चीलगो गांव का दो व्यक्ति के साथ उसकी मोटरसाइकिल में बैठकर अपने घर जा रहा था और यह घटना घटा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन थाना पहुंचा। पुत्र पुत्र वधु रो रो कर बुरा हाल है इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर से थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजने की प्रक्रिया किया जा रहा है. उधर प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात हाइवा का पता लगाया जा रहा ।