जिला ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक
पाकुड़: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज रेलवे मैदान पाकुड़ में पाकुड़ जिला ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुग्राहित प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें एसोसिएशन के महासचिव हिसाबी राय विशेष रूप से उपस्थित थे. साथ ही भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर समाजसेवी सुनील सिंह चंद्रवंशी युवा नेता अनिकेत गोस्वामी बालकृष्ण झा भी उपस्थित थे। एसोसिएशन के महासचिव हिसाबी राय ने बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित विषय को विस्तार पूर्वक रखते हुए ऑटो स्टैंड पाकुड़ में व्याप्त अव्यवस्था एवं मौलिक समस्याओं पर प्रकाश डाला। ऑटो स्टैंड परिसर में शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों ऑटो चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही पेयजल की भी व्यवस्था उक्त परिसर में नहीं है।प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने के कारण ऑटो स्टैंड में अंधेरा रहता है इसका लाभ असमाजिक तत्व उठाते हैं और अव्यवस्था फैलाते हैं।उपस्थित ऑटो आनर्स व चालकों ने बताया कि ऑटो स्टैंड परिसर में शराबियों एवं नशेरियों का अड्डा बनता जा रहा है आए दिन नशे की हालत में असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट गाली-गलौज होता रहता है जिसमें कारण लोगों को कठिनाइयां हो रही है और अनहोनी की भी संभावना बनी रहती है उक्त परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक है। उक्त समस्याओं के संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया कि संबंधित अधिकारियों से मिलकर निदान का पहल किया जाएगा साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि पाकुड़ जिला ऑटो रिक्शा ओनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन से मिलकर मांग पत्र समर्पित कर उचित कार्यवाही की मांग करेगा। उक्त गंभीर समस्याओं पर विचार-विमर्श हेतु दिनांक 22 फरवरी को एक वृहद बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा सहित आंदोलन की रूपरेखा भी बनाया जाएगा आज के बैठक में स्टैंड की किरानी चंदन रविदास खेमन साह, पप्पू रविदास कुंदन राय अनिल कुमार शुक्ला शब्बीर शेख सीताराम पंडित बास्की पंडित राजीव हेम्ब्रम सूरज कुमार पप्पू अंसारी पटल घोष पप्पू शर्मा सहित दर्जनों ऑटो रिक्शा ऑनर्स एवं चालक मौजूद थे।